मथुरा, सितम्बर 6 -- मथुरा। श्री अग्रवाल सभा की अग्रसेन जयंती शोभायात्रा के लिए 18 राजकुमारों का चयन शुक्रवार को अग्रवाटिका में लकी ड्रॉ से किया गया। निष्पक्षता के लिए आवेदकों के सामने लकी ड्रा के टोकन एक-एक बच्चे से निकलवाए। यहां अग्रसेन जयंती महोत्सव पत्रिका का विमोचन भी किया। प्रधानमंत्री सुभाष अग्रवाल सिक्का ने कहा कि इसमें निमाई सिंघल, शांतनु अग्रवाल, देवांश मित्तल, समर्थ अग्रवाल, आयुष बंसल, हृदयांश अग्रवाल, अर्श अग्रवाल, प्रियांशु बंसल, केशव बंसल, प्रनल अग्रवाल, वेदांश सिंघल, प्रियांशु अग्रवाल, हितार्थ अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल, निष्कर्ष मित्तल, नक्ष गोयल, देवांश अग्रवाल चयनित हुए हैं। अध्यक्ष अशोक बंसल ने कहा कि चयनित राजकुमार बहुत उत्साहित हो रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी जयंती प्रसाद अग्रवाल ने चयनित राजकुमारों को बधाई ...