रांची, अगस्त 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। अग्रवाल सभा, रांची की ओर से 49वें श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन 10 अगस्त से 5 अक्तूबर 2025 तक महाराजा अग्रसेन भवन में किया जाएगा। सभा के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने गुरुवार को जयंती कार्यालय का उद्घाटन एवं ब्रोशर का विमोचन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को हरमू रोड स्थित गोशाला में गो सेवा के साथ होगा। 17 अगस्त से 14 सितंबर तक बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। अग्रवाल सभा के मंत्री अनिल अग्रवाल, अशोक नारसरिया, सज्जन पाडिया, जयंती संयोजक अमर अग्रवाल, विजय खोवाल, मनोज चौधरी, कौशल राजगढ़िया, रमाशंकर बगड़िया, प्रमोद बगड़िया, सुनील पोद्दार, विनीता सिंघानिया, विनोद टिबडेवाल व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...