वाराणसी, जुलाई 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अग्रसेन पीजी कॉलेज से क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. ज्ञानप्रकाश वर्मा ने पिछले दस साल का हिसाब तलब किया है। कॉलेज में प्रबंधकीय योजना के तहत दशकों से कार्यरत 29 शिक्षकों और कर्मचारियों को हटाने के प्रकरण में विभागीय कार्यवाही आगे बढ़ाई गई है। दूसरी तरफ, शुक्रवार को तीसरे दिन भी कार्यमुक्त शिक्षक कॉलेज पहुंचे और सादे कागज पर हाजिरी दर्ज की। लगभग डेढ़ महीने पहले अग्रसेन कॉलेज प्रबंधन ने 29 शिक्षकों और स्टाफ को अचानक कार्यमुक्त कर दिया। इनमें 25 वर्ष से कार्यरत स्टाफ भी शामिल थे। कॉलेज प्रबंधन ने आर्थिक कारणों का हवाला देते हुए इनकी सेवाएं लेने में असमर्थता जताई थी। कार्यमुक्त शिक्षकों ने इसका विरोध किया और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत की। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से इस बाबत स्प...