उन्नाव, अगस्त 3 -- उन्नाव। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा 2026 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्रों की उपलब्धता व पंजीकरण/अग्रसारण केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। व्यक्ति आवेदन पत्रों को अग्रसारण करने वाले विद्यालय में जीजीआईसी मोतीनगर, जीजीआईसी पुरवा, जीआईसी चमरौली, जीआईसी ईनायतपुरबर्रा, जीजीआईसी अचलगंज, जीजीआईसी सफीपुर, जीजीआईसी बांगरमऊ, जीआईसी उन्नाव, राजकीय हाईस्कूल खरझारा के अलावा पत्राचार के लिए जीआईसी सिविल लाइन, महात्मा गांधी इंकॉ सफीपुर, बीएएएस इंकॉ पुरवा, गांधी मिशन इंकॉ मोहान, जीजीआईसी मोतीनगर, जीजीआईसी नवाबगंज, महात्मा गांधी कालिन्द्री गुप्ता बालिका इंकॉ सफीपुर, पार्वती बालिका इंकॉ बीघापुर को शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...