प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज। अग्रसेन जयंती समारोह के तहत चार और पांच अक्तूबर को एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में अग्रसेन मेला आयोजित किया जाएगा। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल के अनुसार मेले में समाज के युवाओं के लिए रोजगार मंच लगेगा। इसमें नौकरी देने वाले संस्थान और नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं का निःशुल्क पंजीकरण किया जाएगा। रोजगार मंच दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इस मौके पर फैंसी ड्रेस, स्वास्थ्य परीक्षण, वृद्धों का सम्मान, संगीत संध्या, प्रश्न मंच, प्रतिभा सम्मान, अग्र रत्न सम्मान, रक्तदान शिविर, चौपाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...