सहारनपुर, सितम्बर 23 -- अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि महाराजा अग्रसेन संस्कारित, चरित्रवान, निडर सम्राट थे, उन्होंने समाज में किसी भी नए व्यक्ति को सहयोग हेतु एक ईंट और एक रुपया देने का जो अभियान चलाया था वह युगों-युगों तक प्रेरणादायक है। कार्यक्रम में समाज के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। स्टेट हाइवे स्थित मंगलौर पुलिस चौकी के निकट सभागार में आयोजित समारोह में मेपल्स एकेडमी के चेयरमैन अजय मित्तल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज के कमजोर वर्गों को आगे लाने और सबको साथ लेकर चलने की अद्भुत परंपरा स्थापित की। अशोक गुप्ता ने समाज के सभी लोगों से महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। समारोह में अग्रवाल समाज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम श्रे...