आगरा, मई 4 -- अग्रवाल युवा संगठन ने रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन, लोहमंडी पर महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। महामंत्री अंकित अग्रवाल ने बताया कि 3 मई को भवन समिति ने आदेश जारी कर संगठन को भवन निःशुल्क न देने की सूचना दी, जिससे युवा नाराज हो गए। संगठन की मासिक बैठक पुष्पांजलि सभागार में होनी थी। अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि अगर हक के लिए सड़कों पर उतरना पड़े, तो भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण में युवाओं का बड़ा योगदान रहा है, समिति हमारी परीक्षा न ले। पांच घंटे चले धरने के बाद महाराजा अग्रसेन सेवा समिति का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। अखिल बंसल, कुलमंत मित्तल, अनूप अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, विभु सिंघल, शैलू अग्रवाल, मनीष गोयल, दीपक अग...