बिजनौर, जनवरी 1 -- किरतपुर। अग्रवाल महिला सभा व वैश्य महासम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष की के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व परिवारिक भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त किए गए, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर व आगे आने की प्रेरणा मिल सके और महिलाएं स्वावलंबी बने। अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सबइंस्पेक्टर उपासना द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अग्रसेन महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती की गई। सचिन अग्रवाल को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल व नगर अध्यक्ष मीना अग्रवाल ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। बच्चों और महिलाओं ने बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रश्नोत्तरी, गेम्स, डांस, कपल गेम्स एंड डांस आयोजित किये गये। कार्यक्रम में नये मेंबर्स व उनके पर...