बलरामपुर, अप्रैल 16 -- बलरामपुर। गैसड़ी ब्लाक के पुरैना प्रेमपुर गांव में बीते दिनों अज्ञात कारणों से मंगरे कुरील के घर आग लग गई थी। आग लगने से घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया था। सोमवार को भाजपा के क्षेत्रीय सह संयोजक विनय कुमार मिश्र ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार का हालचाल जाना। पीड़ित ने बताया कि 20 अप्रैल को बेटी की शादी है। घर गृहस्थी के साथ ही शादी का सामान भी जल गया है। पीड़ित परिवार की समस्या सुनकर भाजपा नेता ने अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग के रूप में नगद धनराशि देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...