कटिहार, फरवरी 27 -- कटिहार। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने सेमापुर ओपी के दुर्गापुर वार्ड संख्या 6 में अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। सांसद तारिक अनवर ने कहा कि रेडक्रॉस समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती है। राहत वितरण प्रभारी भुवन अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक दायित्वों को निभाने में सोसाइटी सजग रहती है। सचिव संतोष गुप्ता ने बताया कि मुजीबुर रहमान, शबाना खातून ,नासेर खातून, अंबार खातून ,इशरत परवीन, गुलशन, बिलकिस ,अमीना खातून के बीच राहत सामग्री बांटी। कुमार एकलव्य,रिंकू मिश्रा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...