कटिहार, फरवरी 14 -- अमदाबाद। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के दो अग्नि पीड़ित परिवारों को आज बृहस्पतिवार को सहायता राशि के रूप में बारह-बारह हजार रुपये का चेक अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी और राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार के द्वारा प्रदान किया गया। मालूम हो कि आठ फरवरी शनिवार की रात को दुर्गापुर ग्राम पंचायत के लक्खी टोला के वार्ड संख्या दस में मासोमात दुखनी और सोनू पासवान के घर में आग लग गई थी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया था। गुरुवार को दोनों परिवारों को सहायता राशि के रूप में बारह-बारह हजार रुपये का चेक दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...