मधेपुरा, सितम्बर 7 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र स्थित लालपुर सरोपट्टी के लक्ष्मीनिया टोला वार्ड 14 में शुक्रवार की रात हुई अगलगी में पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराया गया। अंचल प्रशासन ने पहले चरण में पीड़ित परिवारों को किट, प्लास्टिक शीट और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया। प्रत्येक प्रभावित परिवार को 12 हजार रुपए आर्थिक सहायता दिया जाएगा। सीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि प्रति परिवार 12 हजार रुपए खाता में हस्तांतरित किया जाएगा। मालूम हो कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपट्टी के लक्ष्मीनीयां वार्ड 14 में रात करीब साढ़े आठ बजे आग लगने से चार परिवार का दस घर जलकर राख हो गया। अगलगी में लाखों की क्षति की बात कही जा रही है। अगलगी में सूरज मंडल, सातेन मंडल, मंटून मंडल, ईश्वर मंडल, बौआ कामेत, गोविन्द कामते, सीओ मंडल, सचिन मं...