मधेपुरा, फरवरी 11 -- आलमनगर एक संवाददाता। कुंजौड़ी पंचायत के जगदीशपुर गांव में सोमवार की शाम अग्नि पीड़ित व्यक्ति को 12-12 हजार रुपए का चेक दिया गया। जबकि रविवार को सभी अग्निपथ व्यक्ति को पॉलीथिन शीट दिया गया था। अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि जगदीशपुर गांव में शनिवार की देर रात हुई अगलगी से पीड़ित तेरह व्यक्ति को 12-12 हजार रुपए का चेक दिया गया। चेक लेने वाले अग्नि पीड़ित व्यक्ति में गुंजन देवी, कंचन देवी, रेणु देवी, विमला देवी, मनीष कुमार, ममता देवी, नेहा देवी, रिकेश कुमार, चानो देवी, आरती देवी, विलास कुमार, रोशन कुमार और चौरसी देवी शामिल है। मालूम हो के शनिवार की देर रात दिलीप मिस्त्री के घर में अचानक उठी आग के लपेट में आने से दिलीप सहित तेरह परिवार के लोगों का घर जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना में इन सबों का घर सहित फर्नीचर, बि...