कटिहार, मई 14 -- कटिहार। रेडक्रॉस सोसाइटी की चेयरमैन डॉ रंजना झा के निर्देश पर मनसाही और बरारी प्रखंड के अग्नि पीड़ित परिवारों को कटिहार स्थित रेडक्रॉस भवन बुलाकर राहत सामग्री का वितरण किया गया। यह जानकारी सचिव संतोष गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में एक बड़ा तिरपाल, किचन के 36 बर्तन का सेट दिया गया। प्रकल्प प्रमुख भुवन अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच जाकर स्थिति का जायजा लिया गया। कई क्षेत्रों में विगत दिनों अगलगी से प्रभावित लोगों के बीच संस्था द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...