मधुबनी, नवम्बर 17 -- लौकही। अंधरामठ थाना के धनछीहा गांव के मौजे लाल मंडल के घर रविवार की रात्रि को आग लग गई। इस घटना में उसके मवेशी घर में बांधी गई मवेशियों में एक गाय और उसका बछड़ा जहां झुलसकर मर गया,वहीं एक मवेशी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। पीड़ित ने बताया कि वे लोग खाना खाकर सो गये थे। मवेशी घर में मवेशियों की छटपटाहट और आवाज से उनकी आंखे खुली। जब तक वे शोर कर ग्रामीणों को बुलाया, तब तक घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दिया है। आग कैसे लगी अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका है कि मवेशी घर के अलाव से आग लगी है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को उचित सहायता देने की मांग स्थानीय अंचल प्रशासन से की है।

हिंदी ह...