सीवान, अप्रैल 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में रविवार को शहर स्थित पुलिस केंद्र में अग्निसुरक्षा सप्ताह की शुरूआत की गयी। अग्निसुरक्षा सप्ताह की शुरूआत मुंबई में शहीद हुए फायर फाइटरों के याद में मौन धारण कर किया गया। इसके बाद नौतन प्रखंड में हुए अग्निकांड में कार्य के दौरान शहीद हुए लीडिंग फायर मैन रवि कुमार मंडल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। बताया गया कि रवि कुमार मंडल को भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत डीजी-एफएस, सीडी एंड एचजी ब्रांज डिस्क एंड कामेंडेशन सर्टिफिकेट दिया गया है। अग्निशमन विभाग की टीम ने जिले के तीन बड़े अस्पतालों में पहुंचकर मॉक ड्रिल किया साथ ही डॉक्टर को पिन फ्लैग लगाया गया। मौके पर मौजूद डीएफओ अविनाश कुमार ने बताया कि अग्निसुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन कार्यक्रम तय है। आगामी दिनों में स्कूल के बच्चों के साथ...