सिमडेगा, अक्टूबर 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर के मुख्य बाजार स्थित शर्मा जनरल स्टोर में शुक्रवार की देर रात लगी भीषण आग ने न केवल लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया। बल्कि जिले के अग्निशमन विभाग की लापरवाही और अव्यवस्था को भी उजागर कर दिया। आग लगने की सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद जब फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। तब तक आग की लपटें पूरी तरह से फैल चुकी थीं। लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाने की उम्मीद की, लेकिन महज पांच से दस मिनट तक ही पानी छिड़कने के बाद गाड़ी का पानी खत्म हो गया और वह निष्प्रभावी हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब आग तेजी से फैल रही थी, उस समय अग्निशमन विभाग की देरी ने स्थिति को और भयावह बना दिया। व्यापारियों और आसपास के लोगों ने अपनी दुकानें बचाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन आग की लपटों के सामने उनकी मेहन...