प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- माघ मेला में सुरक्षा इंतजाम व आग पर तत्काल काबू पाने के पूर्वाभ्यास के तहत मंगलवार को अग्निशन विभाग के जवानों ने मॉक ड्रिल किया। गंगोली शिवाला मेला क्षेत्र में मॉक ड्रिल के दौरान अलार्म प्रणाली को सक्रिय करना, सुरक्षित निकासी व अग्निशमन उपकरणों की इस्तेमाल आदि का अभ्यास किया गया। सीएफओ मेला अनिमेष सिंह ने बताया कि फायर सर्विस कर्मियों को बेहतर समन्वय, सुरक्षा व बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...