दरभंगा, मई 7 -- लहेरियासराय। जिला अग्निशमन विभाग की टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह चौकस है। विभाग के कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। सभी वाहनों में पूरी तरह पानी भरकर रखने को कहा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर बिना समय गंवाए वाहनों को संबंधित स्थलों पर भेजा जा सके। सूत्रों के अनुसार वर्तमान स्थिति को देखते हुए विभागीय अधिकारियों व कर्मियों ने मंगलवार को पूर्वाभ्यास भी किया। इस दौरान वाहनों के फिटनेस का भई जायजा लिया गया। इस संबंध में फायर ऑफिसर चंद्रकिशोर पासवान ने कहा कि वैसे तो हम लोग हमेशा अलर्ट मोड में रहते हैं, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए विशेष सकर्तता बरती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...