वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली शुक्रवार को पूरी हो गई। आखिरी दिन जौनपुर तथा सोनभद्र के अभ्यर्थियों ने दम दिखाया। कुल 803 अभ्यर्थियों ने रेस में भाग लिया और 554 अभ्यर्थी सफल हुए। आखिरी दिन जीडी पदों के लिए जौनपुर जिले के बदलापुर, मछलीशहर, सदर, मड़ियाहू, केराकत, सोनभद्र जिले के घोरावल, राबर्ट्सगंज, दुद्धी तहसील के 978 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। हालांकि इसमें 803 ही दौड़ के लिए अर्ह हुए। दौड़ एवं अन्य शारीरिक परीक्षाओं में 554 सफल हुए। पूरी रैली में सभी 12 जनपद से जीडी पद के लिए सबसे कम 71 अभ्यर्थी सोनभद्र से थे। सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि 8 से 21 नवंबर तक चली रैली में जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन...