कोटद्वार, अक्टूबर 5 -- कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना का विरोध किया है। कहा कि यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इस संबध में पार्टी कार्यालय में रविवार को विभाग की ओर से आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अग्निवीर योजना को लाकर सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है, साथ ही इस योजना से सेना को भी कमजोर किया जा रहा है। विभाग के अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी ने कहा कि अग्निवीर योजना के लागू होने से पहले सेना भर्ती के लिए सारी शर्तें पूरी करने वाले नौजवानों को ज्वाइनिंग तक नहीं मिल पाई जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया। कहा कि कांग्रेस शुरू से ही इस योजना का विरोध कर रही है और आगे भी करती रहेगी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर इस योजना को समाप्त किया जाएगा । बैठक में गोपाल...