मेरठ, जून 30 -- मेरठ। कड़ी सुरक्षा के बीच अग्निवीर भर्ती परीक्षा 30 जून से ऑनलाइन होगी। यह परीक्षा अग्निवीर के विभिन्न पदों के लिए होगी, जिसमें मेरठ-सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के 63,425 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए मेरठ में तीन, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और मुरादाबाद में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी। 30 जून से तीन जुलाई तक अग्निवीर जनरल ड्यटी के पदों के लिए परीक्षा होगी। ऑनलाइन परीक्षा अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए 60 मिनट की होगी। सेना भर्ती बोर्ड, मेरठ के निदेशक कर्नल सत्यजीत बेवले ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए 12 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन के आधार पर पात्र 63,245 अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है। 30 जून से तीन जुलाई तक मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और मुरादाबाद के आठ क...