वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई के बीच होगी। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग तारीख जारी हो चुकी है। इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी की परीक्षा 30 जून से तीन जुलाई तक, अग्निवीर ट्रेडमैन की परीक्षा 30 जून से तीन जुलाई तक, अग्निवीर टेक्लिकल की परीक्षा चार जुलाई को, अग्नीवीर ट्रेडमैन आठवीं पास की परीक्षा सात जुलाई, अग्निवीर जनरल ड्यूटी महिला की परीक्षा सात जुलाई, एसओएल टेक्निकल की परीक्षा आठ जुलाई को, हवलदार एजुकेशन की परीक्षा आठ जुलाई को होगी। सेपॉव, जेसीओ आरटी (धर्मगुरु), जेसीओ कैटरिंग और हवलदार एसवीवाई ऑटो कॉर्टो की परीक्षा नौ जुलाई को, अग्निवीर क्लर्क की लिखित एवं टाइपिंग परीक्षा 10 जुलाई को होगी। बत...