वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में अग्निवीर भर्ती में गुरुवार को वाराणसी के अभ्यर्थियों की रैली थी। जनपद के तीनों तहसीलों के 1152 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें 930 शामिल हुए। इनमें 676 सफल रहे। वाराणसी से दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत लगभग 72.7 फीसदी रहा, जो भर्ती रैली में अब तक के सबसे प्रभावशाली प्रदर्शनों में एक है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह सफलता प्रतिशत बताता है कि वाराणसी के युवा अग्निवीर बनने के लक्ष्य को लेकर बेहद तैयार और प्रेरित हैं। गुरुवार की पूरी प्रक्रिया कर्नल सुनील मोर के नेतृत्व में हुई। अंतिम दिन 21 नवंबर को जौनपुर के शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर, सदर, मड़ियाहूं, केराकत तथा सोनभद्र की घोरावल, रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी तहसीलों के 978 अभ्यर्थी चयन प्रक्रि...