अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अग्निबाण लगते ही धू-धू जला रावण का पुतला अतरौली, संवाददाता। नगर मे दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह बुराई के प्रतीक रावण के पुतले जलाए। दशहरा उत्सव के दौरान 60 फुट ऊंचा रावण का पुतला 60 सैकंड में जलकर राख हो गया। शाम 6:00 बजे बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने रावण के पुतले पर कमान से तीर छोड़ा गया। पुतले को आग लगाते ही आतिशी धमाके गूंज उठे। आसमान में सतरंगी आतिशी नजारे बिखरने लगे। दहन से पूर्व एसपीआरए अमृत जैन, सीओ राजीव कुमार ने मय फ़ोर्स के स्थल का निरक्षण किया। पुतला दहन आतिशबाजी देखने के लिए पाली रोड स्थित रामलीला ग्राउंड मे हजारों लोग एकत्र हुए। बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप सिंह ने रघुनाथजी की पूजा की। विजय दशमी उत्सव मेले शुभारंभ किया। रावण दहन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही लोग मेले ज...