दरभंगा, जनवरी 1 -- अलीनगर। पकड़ी गांव में अग्निपीड़ित प्रमोद साफी की पत्नी सुनीता देवी को जिप सदस्य सुनीता यादव ने सूखा राशन, कंबल, दरी, चादर, प्लास्टिक बाल्टी व जग आदि से सहायता की। उन्होंने स्वयंसेवी संस्था जन कल्याणकारी सह शिक्षा विकास मंच, श्यामपुर की ओर से की गयी आर्थिक सहायता की भी सराहना की। श्रीमती यादव ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकार से मिलने वाली हर एक सुविधा अविलंब मुहैया करने की मांग की। मौके पर शिक्षक संघ नेता शंभू यादव, राजद नेता राम कुमार यादव, भीम यादव, जेकेएसएसवी मंच के विजय कुमार देव, इन्द्र कुमार मुखिया, तेजो यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...