बगहा, फरवरी 21 -- नरकटियागंज। अंचल क्षेत्र के सात अग्निपीड़ितों के बीच शुक्रवार को अनुदान राशि के चेक बांटे गए। चेक का वितरण अंचल प्रशासन की तरफ से किया गया। सीओ सुधांशू शेखर ने बताया कि कुकुरा निवासी वसंती राम, भूखल राम, झपनी देवी एवं भौगौना निवासी बिगा साह, भट्टी साह, प्रमिला देवी एवं योगेंद्र साह को अंचल प्रशासन की ओर से बारह- बारह हजार रुपये के चेक दिए गए हैं। इस अवसर पर अंचल नाजिर जयप्रकाश साह भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...