पीलीभीत, अप्रैल 6 -- अनुसूचित जाति के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक राजा ने शनिवार को कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव पंडरा पहुंचे। यहां पर गत दिवसों में आग लग गई थी। उन्होंने अग्निपीड़ितों से मिलकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद कलीनगर एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि आग लगने के दौरान गांव के रहने वाले दिलबाग सिंह नेआग के बीच ट्रेक्टर से बुझाने का काम किया। इसके लिए उनको सम्मानित किया जाए। एसडीएम ने आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...