गौरीगंज, जुलाई 8 -- अमेठी। हनुमानगंज बाजार में ठेंगहा निवासी रहीश अहमद की सिलाई की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लगभग चार लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया था। दुकान में रखे कपड़े, फर्नीचर, सिलाई मशीनें और स्कूली बच्चों की ड्रेस पूरी तरह जल गईं थी। मंगलवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने पीड़ित दुकानदार रहीश अहमद को नई सिलाई मशीन खरीदने के लिए 10 हजार की सहायता प्रदान कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सुशील जायसवाल, सोनू कसौधन सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...