बेगुसराय, नवम्बर 20 -- गढ़पुरा। मौजी हरि सिंह पंचायत के वार्ड नंबर 2 में अगलगी की घटना में दो परिवार का घर और सारा सामान जल कर राख हो गया। दोनों परिवार को रहने, खाने-पीने, ओढ़ने-बिछाने तथा पहने का कपड़ा भी नहीं बचा है। इसको लेकर पीड़ित परिवार की रिंकू देवी पति विमल पंडित तथा रामरती देवी पति स्व. जोगी पंडित को गुरुवार को लोजपा (आर) के प्रखंड अध्यक्ष व कुम्हारसो पंचायत के पंसस निरंजन कुमार झा उर्फ मनटुन झा ने राहत सामग्री प्रदान की है जिसमें दोनों परिवार को दरी, जाजिम, तकिया, साड़ी, कम्बल, लोटा, थाली, खाना बनाने का बर्तन, चावल, दाल, आलू व अन्य समाग्री दी गई। मौके पर मुरारी शर्मा, रविंद्र राय, दशरथ पंडित, फुलेश्वर यादव, शंकर तांती, सिकंदर चौपाल भारती आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...