प्रयागराज, अप्रैल 18 -- प्रयागराज एयरपोर्ट पर अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल) के तहत शुक्रवार को प्रयागराज एयरपोर्ट के प्रेक्षागृह में विमानपत्तन निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय ने आग की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी अग्निशमन विजय कुमार मिश्रा ने इस सप्ताह में हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। समारोह में जेपी सिंह (एएआई), स्टेशन मैनेजर अलायन्स एयर, स्टेशन मैनेजर अकासा, इंडिगो के प्रतिनिधि, एलआईयू और निरीक्षक यूपीएसएसएफ ने अपने फीड बैक दिया। कार्यक्रम में यूपीएसएसएफ, इंडिगो, आकासा, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण और अन्य एजेंसियों के अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...