बलरामपुर, मई 27 -- हर्रैया सतघरवा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनपुर के मजरे सेमरा में मंगलवार भोर में आज्ञाराम के भुसैला में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पड़ोस के विजय कुमार, गंगाराम, मालिक राम, छोटेलाल, प्रभूनाथ तथा अतवारी सहित सात घरों को अपने आगोश में ले लिया। प्रधान प्रतिनिधि शिवराम ने बताया कि मौके पर पहुंची हर्रैया थाने की पुलिस, फायर ब्रिगेड तथा ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाते समय आज्ञाराम का दाहिना हाथ झुलस गया। हल्का लेखपाल दुष्यंत श्रीवास्तव ने बताया कि क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। पीड़ितों को शीघ्र सहायता राशि दिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...