बरेली, जनवरी 28 -- लखीमपुर, निघासन कोतवाली क्षेत्र के लोनियनपुरवा गांव में मंगलवार देर रात अज्ञात वजह से आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आने से छप्परों में रखा सामान पूरी तरह जल गया। मंगलवार रात करीब 11 बजे लोनियनपुरवा गांव निवासी दीपक और रितेश के घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।इसकी चपेट में आने से दोनों घरों में रखा कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि व पशु हानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...