लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- कस्ता, संवाददाता कस्ता कालोनी में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो घर जलकर राख हो गए। पत्नी की डिलीवरी के लिए पति ने लोगों से उधार मांग कर घर में रखे तीस हजार रुपए भी जल गए। प्रशासन ने मौका मुआयना करने के साथ पीड़ित परिवार को आवश्यक सामग्री मुहैया कराई। मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता कालोनी में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग से तिरपाल पन्नी का घर बनाए रह रहे वकील पुत्र यासीन का घर जलकर राख हो गया। घर में रखी बेड, बक्सा, सिंगारदान, कपड़े बर्तन सहित घर में रखे 30 हजार रुपए जलकर राख हो गए। वकील ने बताया कि कस्ता में टन्ना स्वीट हाउस पर मजदूरी का काम करता है। पत्नी अफसाना की डिलीवरी होनी है। इस वजह से होटल मालिक बाबी सिद्दीकी व अपनी ससुराल से पैसे लाकर घर में रखे हुए थे। घरेलू सामान के साथ सारे पैसे जलकर राख हो गए। आग से...