कटिहार, फरवरी 16 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डंडखोरा पंचायत के दक्षिण टोला वार्ड संख्या 9 में शुक्रवार को देर शाम आग में दो कर जल कर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित सोनी देवी बताया कि संध्या काल में पूजा घर में पूजा पाठ कर संध्या दीप जलाकर हम लोग सो गए थे। इसके बाद नींद तब खुली जब आग की लपट उठने लगी। घर में रखा सारा सामान जल गया। धान ,चावल, गेहूं, लकड़ी की चौकी, कुर्सी, गर्म कपड़े, बर्तन एवं जमीन के कागजात पांच हजार रुपये नगद राशि भी जल गया है। इस अग्निकांड में लगभग लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। अंचल पदाधिकारी सादी रऊफ ने बताया राजस्व कर्मचारी को घटना की जांच का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आलोक में पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि दी जाएगी। तत्काल अग्नि पीड़ित परिवारों को आपदा क...