लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- महेशपुर। थाना हैदराबाद के गांव रामदीनपुर (महेशपुर) में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग ने चार घरों को अपनी चपेट मे लिया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना मे लोगो का काफ़ी नुकसान हुआ है। यह घटना शनिवार को करीब चार बजे घटी। बताते हैं कि आग गांव रामदीनपुर निवासी माखन के घर से अचानक लग गई। जब तक गांव वाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरन लाल, विनोद कुमार और प्रमोद कुमार के छप्पर से बने घर को अपनी चपेट मे ले लिया। गांव वालों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड मे चारों लोगो का काफी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल राम बाबू मौके पर पहुंच गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...