बांका, फरवरी 15 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। अंचल क्षेत्र के करहरिया पंचायत अंतर्गत रब्बीडीह गांव में आग लगने से जलधर यादव का घर जल कर राख हो गया। जानकारी देते हुए ग्रामीण व राजद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि अचानक अगलगी से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन व नकदी आग की भेंट चढ़ गए। इसको लेकर जलधर यादव की पत्नी कंचनी देवी ने धोरैया सीओ को आवेदन देकर सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...