लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- महेशपुर, संवाददाता। थाना हैदराबाद के गांव रामदीनपुर (महेशपुर) में घूरे से निकली चिंगारी ने एक छप्पर से बने एक घर को अपनी चपेट मे ले लिया। किसी तरह गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में हजारों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर लेखपाल और प्रधान मौके पर पहुंच गये। यह घटना रविवार की दोपहर घटी। थाना हैदराबाद के गांव रामदीनपुर निवासी भूधरलाल का घर है। इन्ही के पड़ोस मे घूरा लगा है। बताया जाता है कि अचानक घूरे में से चिंगारी निकली और भूधर लाल के छप्पर के बने घर को अपनी चपेट मे ले लिया। आग की लपटे देखते ही गांव वाले दौड़ पड़े। किसी तरह गांव वालो की मदद से आग पर काबू पर लिया गया। घटना की सूचना पाकर प्रधान अमर सिंह और लेखपाल राम बाबू यादव मौके पर पहुंच गए। इस अग्निकांड मे हजारों रुपये का घर...