लखीमपुरखीरी, मार्च 19 -- धौरहरा। सोमवार देर रात धौरहरा तहसील क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से आठ घर जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि रात होने की वजह से घर गृहस्थी का सारा सामान खाक हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना के दूसरे दिन तहसीलदार धौरहरा व विधायक प्रतिनिधि ने पीड़ितों से मुलाकात कर सांत्वना दी। नगर पंचायत धौरहरा के नव सृजित मोहल्ला रामबाटिका धाम रामबट्टी में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों से मकानों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आगजनी से उत्तम, मुद्रिका, सुनीता, सीताराम, रामाधार, पंकज सहित आठ के घर अग्निकांड की भेट चढ़ गई। अचानक आग लगने से घर गृहस्थी का सारा समान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना ...