अमरोहा, जून 13 -- क्षेत्र के गांव मलकपुर में बीती नौ जून को छप्पर के 17 घरों में आग लग गई थी। सामान जलकर राख हो गया था। छह पशुओं की मौत भी हुई थी। गुरुवार को जिपं अध्यक्ष ललित तंवर गांव पहुंचे व पीड़ितों को सांत्वना दी। आर्थिक मदद संग राशन की व्यवस्था कराई। शासन स्तर से भी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान एसडीएम विभा श्रीवास्तव व महेश खड़गवंशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...