लखीमपुरखीरी, अप्रैल 8 -- पलियाकलां, संवाददाता। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर पलिया तहसील सभागार में तहसीलदार आरती यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अग्निकांड दुर्घटनाओं की रोकथाम पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में नायब तहसीलदार हर्ष निशांत, दिलीप कुमार, सीएचसी अध्यक्ष भरत सिंह सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान व लेखपाल शामिल रहे। तहसीलदार ने बढ़ती अग्निकांड की दुर्घटनाओं की रोकथाम और उनमें कमी लाने के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अग्निकांड की घटनाओं के प्रति भी जागरूक करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...