प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज। विश्व आयुर्वेद परिषद की ओर से चार मई को तुलाराम बाग स्थित भारत सेवाश्रम संघ के सभागार में नि:शुल्क अग्निकर्म चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। डॉ. जे. नाथ के अनुसार इस मौके पर चिकित्सा की टीम गुरुखुल, मस्से, तिलकालक, पैपिलोमा, त्वचा अंकुर, जलार्वुद व संघि एवं एड़ी के दर्द संबंधी व्याधियों के परामर्श, उपचार के साथ दवाएं वितरित की जाएंगी। चिकित्सकों की टीम में डॉ.एसएस उपाध्याय, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. पीएम पांडेय, ब्रह्मकुमार द्विवेदी, डॉ. एमडी दुबे, डॉ. एससी दुबे मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...