फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- फर्रुखाबाद। अगेती आलू की मंदी से किसान चिंतित हो रहे हैं। मंगलवार को सातनपुर की आलू मंडी में आलू की 500 पैकेट के आसपास आवक रही। जबकि भाव एक हजार रुपये प्रति कुंतल के इर्द गिर्द रहा। ऐसे में किसान परेशान हो रहे हैं अब जैसे-जैसे मंडी में नए आलू की आवक बढ रही है किसानों को भाव न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान नेता अरविंद राजपूत ने बताया कि आलू का भाव अभी पुराने आलू के कारण तेज नहीं हो पा रहा है। बाहर से भी नए आलू की कोई डिमांड नहीं आ रही है। अभी जो आलू आ रहा है उसकी जिले में ही खपत हो रही है। उम्मीद है कि आगे चलकर भाव में सुधार हो सकता है। फिलहाल अभी जो भाव मिल रहा है उसे नुकसान ही हो रहा है। उन्होंने बताया कि मंडी में 500 पैकेट नए आलू की आवक रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...