आरा, अक्टूबर 12 -- गड़हनी, एक संवाददाता। गड़हनी के सहंगी मोड़ स्थित एक निजी वैवाहिक भवन के प्रांगण में रविवार को महागठबंधन की ओर से अगिआंव विधानसभा के रिपोर्ट कार्ड लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रघुवर पासवान ने की और संचालन भोजपुर जिला कार्यकारी सचिव अभ्युदय ने किया। समारोह में आरा सांसद सुदामा प्रसाद, वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, जिला सचिव जवाहर लाल नेहरू, कार्यकारी जिला सचिव अभ्युदय, गड़हनी के सचिव राम छपित राम, चरपोखरी सचिव महेश सिंह, अगिआंव सचिव भोला यादव, रघुवर पासवान, राजद चरपोखरी प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि विस क्षेत्र में 198 सड़कों का निर्माण हुआ है, जिनकी लंबाई 395.42 किमी है। विधायक ने बताया कि निर्माण पर कुल 282.88 करोड़ खर्च हुए हैं। वहीं ...