आरा, दिसम्बर 4 -- अगिआंव। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। यह अभियान सीओ के नेतृत्व में संचालित हुआ, जिसमें अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अभियान के दौरान सड़क, बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर किए गए कई अवैध अतिक्रमण को हटाया गया, जिससे आवागमन में होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके। अधिकारीयों की ओर से स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि बार-बार अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया गया कि क्षेत्र में नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा, ताकि सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखा जा सके और सुचारू यातायात व्यवस्था बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...