जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। प्रखण्ड की दक्षिणी कलेर पंचायत के वार्ड संख्या 11 की वार्ड सदस्य सबिता देवी ने अपने वार्ड में बंद पड़े नल जल को चालू कराने की मांग की है। पंचायत की मुखिया संजू देवी को दिए आवेदन में वार्ड सदस्य ने कहा है कि वर्तमान में अग्नूर ग्राम के वार्ड संख्या 11 में बने पानी टंकी तक जाने का कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा है कि पूर्व में जब पानी टंकी का निर्माण हुआ था, इसके अगल-बगल के जमीन खाली थे। जिसके सहारे लोग पानी टंकी तक आसानी से आते जाते थे और लोगों को पानी सप्लाई किया जाता था। विगत 18 माह से यहां से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है क्योंकि पानी टंकी के अगल-बगल के जमीन के चारों तरफ शाग सब्जी एवं बगीचा लगा दिया गया है। साथ ही इसकी घेराबंदी भी कर दिया गया है। जिसके बाद पानी टंकी तक जाने का कोई रास्...