महाराजगंज, सितम्बर 23 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, उनके कारणों तथा चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। बीते माह सड़क दुर्घटना और उनमें होने वाली मौतों की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि माह अगस्त कुल 51 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 29 लोगों की मौत हुई। डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटन में मौत बेहद गंभीर विषय है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि सभी ब्लैक स्पॉट्स पर शीघ्र सुधार कार्य कर साइन बोर्ड, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, स्पीड ब्रेकर एवं चेतावनी संकेत लगाए जाएं। विशेषकर गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर उक्त संकेतकों को तत्काल लगवाने का निर्देश दिया। सड़क दुर्घटन में घायलों को तत्काल मदद पहुंचाने वाले नागरिकों को ...