पाकुड़, अगस्त 19 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिले में संचालित आपूर्ति विभागीय योजनाओं, खाद्यान्न वितरण, ई-केवाइसी, राशन कार्ड डिलिशन, नमक वितरण, धोती साड़ी, डाकिया योजना, ईआरसीएमएस पोर्टल पर लंबित आवेदन आदि की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि खाद्यान्न से जुड़ी सभी योजनाएं आम जनता से सीधे जुड़ी होती हैं, इसलिए इसमें पारदर्शिता, समयबद्धता और उत्तरदायित्व सर्वोपरि है। किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा शिथिलता नहीं होनी चाहिए। अगस्त माह के राशन वितरण में और तेजी लाते हुए लाभुकों को तय मात्रा में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने सभी एमओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अयोग्य राशन कार्डधारियों क...