वाराणसी, जून 20 -- वाराणसी। जंगमबाड़ी वार्ड में निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त अक्षत वर्मा से अगस्त्य कुंडा के निवासियों ने पेयजल किल्लत की शिकायत की। नगर आयुक्त ने जलकल जेई से ट्यूबवेल की जांच कर समस्या के समाधान का निर्देश दिया। बड़ादेव में गली पिट एवं धंसे चौका पत्थर की मरम्मत कराने को कहा। टाउनहॉल में पाथ-वे के सौंदर्यीकरण का सीजीएम अमरेंद्र तिवारी को निर्देश दिया। टाउनहॉल स्थित स्मार्ट सिटी की दुकानों के बाहर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था का निर्देश दिया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...