बलिया, अगस्त 8 -- बलिया। ऑल गोंडवाना स्टूडेट्स एसोसिएशन(आगसा) की ओर से शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में गोंड, खरवार जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करने। राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन, जिले में आदिवासी जनजाति छात्रवास की स्थापना आदि की मांग किया। संगठन के लोगों ने अनुसूचित जनजाति (गोंड- खरवार) छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के साथ ही अनुसूचित जनाजाति वित्त एवं विकास निगम की स्थापना की मांग की है। आदिवासी जनजाति पारंपरिक सांस्कृतिक गोंड़ऊ नाच को सरकार द्वारा संरक्षित करने व गोंड़ऊ नाच के बाजा हुरूका वादक को मासिक मानदेय देने की भी मांग की है। इस मौके पर आगसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह, संरक्षक अरविन्द गोंडवाना, प्रदेश महासिचव सुरेश शाह, तहसील...